बिहार सरकार नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान मीडिया कर्मियों को मिला फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा …




पटना : बिहार सरकार नीतीश कुमार ने इस कोरोना काल में मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की घोषणा की है।

बताते चलें कि ए आई एस एम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन लगातार यह मांग कर रही है कि मीडिया कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया जाएं । वहीं कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों के परिवारों के भरण-पोषण के लिए मुआवजा दिया जाएं साथ ही कोरोना से जंग लड़ रहे पत्रकारों को उचित चिकित्सीय मदद पहुंचाई जाए। एआईएसएम ने बिहार में मीडिया कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिये जाने की पहल की सराहना करते हुए सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है।
प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने राज्य के मीडिया कर्मियों को भी बिहार एवं उड़िसा के तर्ज पर मीडिया कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग करते हुए कोरोना से जंग लड़ रहे मीडिया कर्मियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है। गौरतलब हो कि एक मई को इन्ही उपेक्षाओं के कारण झारखण्ड में राज्यभर के पत्रकारों ने विरोध स्वरूप काला दिवस मनाया था।