चोरी की गई मूर्तियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल तीन मूर्ति तस्कर को चोरी की कई मूर्तियों के साथ धर दबोचा गया है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीने पूर्व मोतीपुर थाना क्षेत्र, कांटी थाना क्षेत्र और कर्जा थाना क्षेत्र से कई मूर्तियां की चोरी की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से इस मामले के उद्भेदन मे लगी थी।इसी बीच बेतिया पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अपराधी जिसके बाद इस पूरे मामले का उद्भेदन कर सामने आया. गिरफ्तार अपराधि से पूछताछ में मुज़फ़्फ़रपुर का मामला सामने आया. पुलिस ने कर्ज़ा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर कोदरिया से राहुल कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. वही सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर से सौरव कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया, वही तीसरे अपराधी बरुराज थाना क्षेत्र के मानिकपुर से उज्जवल कुमार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की 12 मूर्ति बरामद की है साथ ही मूर्ति का सिंहासन बरामद किया गया है एवं मूर्ति का माला एवं वस्त्र भी तस्करों के पास से बरामद किया गया है. पूरे मामले की जानकारी मुज़फ़्फ़रपुर डीएसपी वेस्ट सैयद अजहर मसूदने प्रेस रिलीज जारी कर दी।
मुजफ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: