बोधगया प्रखंड के ग्राम जैतिया में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आज पांचवा दिन धर्म रक्षक बाल व्यास मानस तिवारी जी के मुख्य वाणी से हो रही है अमृत वर्षा
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
बोधगया प्रखंड के ग्राम जैतिया मे शोभा के साथ स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में ग्राम जैतिया मैं आज यज्ञ का पांचवा दिन है कथा के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के साथ यज्ञ समिति के अध्यक्ष पिंटू सिंह में बाल व्यास जी महाराज एवं महात्माओं को फूल माला पहनाकर किया स्वागत इस बीच धर्म रक्षक बाल व्यास मानस तिवारी के मुखारविंद से हो रही है अमृत वर्षा बताते चलें कि कोरोना को के देखते हुए ग्राम जैतिया के लोगों ने बाल व्यास मानस तिवारी के मुखारविंद से कथा सुनने हेतु लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए व मास्क व सैनिटाइजर लोगों को यज्ञ समिति के द्वारा दिया जा रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठकर कथा का श्रवण भी कर रहे हैं
आईए क्या कहा धर्म रक्षक बाल व्यास मानस तिवारी जी महाराज अपने कथा में सुनते हैं उनकी वाणी से कुछ कथा का कुछ अंश


0 comments: