मुज़फ़्फ़रपुर : लॉक डाउन को लेकर पुलिस सख्त, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में कई दुकानें सील।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहां की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले में सकरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सील किया है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक स्थित शिवम साड़ी सेंटर सहित कई दुकानों को सील किया गया. वही सकरा स्टेशन रोड में भी एक कपड़ा दुकान और एक ज्वेलरी शॉप को सील किया गया है
मामले की पुष्टि करते हुए सकरा थाना प्रभारी सह डीएसपी प्रशिक्षु सतीश सुमन ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया गया है और इन दुकानदारो के द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है जिसके बाद इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: