प. चंपारण के बगहा में मुजफ्फरपुर के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत थाने की लापरवाही से युवक की मौत का लगा आरोप
पश्चिम चंपारण बगहा के बथवरिया थाना क्षेत्र के वीरति बथवरिया गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट निवासी शशि भूषण ठाकुर के पुत्र कुंदन उर्फ सुमित ठाकुर के रूप में हुई वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था पुलिस ने स्वजनो को सूचना दी थानाअध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि वीरति बथवरिया निवासी जमादार राय के दरवाजे पर सुमित ठाकुर की मौत हो गई जमादार राय ने बताया कि सोमवार रात 10बजे एक युवक ने फोन किया बोला कि धनंजय बोल रहा हूं कुछ लोगों ने मेरी बाइक छीन ली और जाड़ खिला दिया मौके पर पहुंची पुलिस को सूचना दी पुलिस ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे जमादार राय के घर पहुंचा दिया मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं मोटरसाइकिल लूट की कोई जानकारी नहीं मिल रही परिजन कह रहे हैं कि उनके पुत्र को इलाज के बाद जमादार राय को किस बिना पर पुलिस ने सौंप दिया था ज्ञान के अनुसार मोटरसाइकिल लूट गए जहर खिलाने जाने की सूचना के बाद रातों-रात क्या और कैसा इलाज किया गया की अस्पताल में उनकी अनजान व्यक्ति के पास जाने दिया जहां उनकी मौत हो गई।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: