छक्कू यादव, जिला अध्यक्ष श्रमजीवी प्रकोष्ठ जन अधिकार पार्टी,भागलपुर। सह, भावी मुखिया प्रत्याशी छक्कू यादव,ग्राम पंचायत हरनथ, के द्वारा।
भाजपा माले के द्वारा पप्पू यादव जी की रिहाई हेतू प्रतिवाद दिवस मनाया गया उसी के समर्थन में भागलपुर जिला श्रमजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के नेतृत्व में पप्पू यादव जी के रिहाई के लिए भाकपा माले का समर्थन किया गया तथा भाकपा माले को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया अतः मैं छक्कू यादव श्रमजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागलपुर जिला सभी साथियों को भाकपा माले के प्रतिवाद के समर्थन करने लिए धन्यवाद देता हूं और आगे भी पार्टी का जो कार्यक्रम होगा हमें उम्मीद है कि हम उस कार्य के लिए हमेशा अपने साथियों के साथ खड़ा उतरूंगा।
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता


0 comments: