कहते हैं जब प्यार की नशा पड़ जाते हैं तो सरकार की गाइडलाइन क्या माता-पिता की बात भी नहीं मानी जाती है ऐसा ही एक तस्वीर भागलपुर के रेलवे स्टेशन चौक से सामने आ रही है, जहां एक प्रेमी जोड़ों ने सरकार के तमाम गाइडलाइन को ताक पर रखकर सड़कों पर निकल गए, जहां सख्ती से लॉक डाउन पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस बल सड़कों पर निकले हुए थे बेवजह घूम रहे प्रेमी जोड़ों को पुलिस पूछताछ की तो उक्त युवक एवं युक्ति ने अपना रिश्ता भाई-बहन की बताई, खैर लड़के लड़की को पता नहीं था कि यह भागलपुर पुलिस है, यहां एक सच मिनटों में बताना पड़ जाता ह प्रेमी युगल एवं युवती से जब उनके पिता के नाम पूछे गए तो उक्त युवक एवं युवती अपने पिता के नाम गलत बताएं, भागलपुर पुलिस को शक हुई और दोनों से , सख्ती से पूछताछ करने लगी पुलिस की सख्ती देख प्रेमी युवक सच कबूला , बताया रहा है कि लड़की एक महीने से घर से फरार से जीना फिर लड़की के नजदीकी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है , लड़का के माने तो उन्हें लड़की को तीन दिन से जान रहे। है , ओर इसको लड़का बताया की लड़की को रूम दिलाने , घर से निकले थे . इधर दोनों प्रेमी युगल को पुलिस पूछताछ के लिए भागलपुर के कोतवाली थाना ले जाया गया युवक को कोतवाली थाना में रखा गया है ओर युवती को महिला थाना में रखा गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।
भागलपुर। शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


0 comments: