मुज़फ़्फ़रपुर SRB हॉस्पिटल में हो रही स्टाफो की गुंडागर्दी,नही है कोई इमरजेंसी की सुविधा,उड़ा रहे है कोविड19 कि गाइडलाइंन कि धज्जियां
मुज़फ़्फ़रपुर SRB हॉस्पिटल में हो रही स्टाफो की गुंडागर्दी,नही है कोई इमरजेंसी की सुविधा।SRB हॉस्पिटल में मरीज और उसके परिजनों को परेशान किया जाता है, सुबह से मरीज को ऑपरेशन का टाका काटने के लिये बुलाया गया।फिर हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा लगातार 10 बजे सुबह से शाम4 बजे तक बोला गया कि डॉक्टर नही आये है। वैसे में मरीज और उसके परिजन परेशान हो रहे थे लेकिन कोई स्टाफ कुछ सुनने को तैयार नही था।जो मरीज चलने के लायक नही था उसके लिये व्हीलचेयर मंगाने हॉस्पिटल स्टाफ को बोला गया तो हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा कि व्हीलचेयर का एक चक्का खराब है टूटा हुआ है।फिर जैसे तैसे करके उस मरीज को उपर फोर्थ फ्लोर में ले जाया गया। क्या ऐसी स्तिथि में इमरजेंसी मरीज कि जान जाने का भी खतरा हो सकता है किसी की जान गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा,SRB हॉस्पिटल स्टाफ,डॉक्टर या ऐसे हॉस्पिटल को चलाने देने वाला जिला के सभी अधिकारी कौन होगा जिम्मेदार।अभी कोरोना महामारी में जूझ रहा है लेकिन SRB हॉस्पिटल मुज़फ़्फ़रपुर के हॉस्पिटल स्टाफ बगैर मास्क के हॉस्पिटल में रहते है।क्यों इसके जिम्मेदार कौन है क्या कर रही है जिला अधिकारी क्यों नही देखती है ऐसे हॉस्पिटल को जो कोविड19 गाइडलाइंन का उलंघन कर रही है।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: