ऑनइन हुआ आज सोमवार को भगवान भोलेनाथ का महादेव का रुद्राभिषेक पूजन और दर्शन।
जैसा की ज्ञात है कि आज भारतवर्ष के सभी शिवालय मुख्य मंदिर पूरी तरह से बंद है भारत के 12 ज्योतिर्लिंग भी कोविड-19 में बंद है।
फिर भी शिव भक्तों के द्वारा आज वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि एवं सोमवार के दिन ऑनलाइन के माध्यम से भक्तों ने अपने घरों पर ही रहकर महादेव की पूजा अर्चना की गई।
पूजन का संचालन चांद झुनझुनवाला के द्वारा किया गया था।
साथ ही आपको ज्ञात हो कि भगवान भोलेनाथ को त्रयोदशी तिथि अति प्रिय होती है और आज सोमवार के दिन बहुत सालों बाद यह दुर्लभ संजोग लेकर इस बार आई थी।
इसी के मद्देनजर इस कोविड-19 काल से विश्व को भारत को जल्द से जल्द मुक्त करवाने एवं सभी पर आए हुए संकट काल को महाकाल जल्द से जल्द ठीक करें इस हेतु भी महादेव से अरदास की गई।
महादेव को महाकाल कहा जाता है और महाकाल भक्तों पर आए हुए हर काल को टालते हैं दूर करते हैं और उन्हें सुखी स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण जीवन प्रदान करते हैं।
इसी आशा विश्वास के साथ आज पूरे भारतवर्ष के करीब 210 भक्तों के द्वारा अपने-अपने घरों में ही रहकर दिन 11:30 बजे से 3:30 बजे तक लगातार बाबा भोलेनाथ का महा श्रृंगार पूजन एवं दूध दही जल फूल और घर में उपलब्ध सामग्री से बाबा भोलेनाथ का घर में मौजूद मंदिर के शिवालय में स्थापित शिवलिंग का अभिषेक पूजन सपरिवार संपन्न किया गया।
जिसे ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी भक्तों आपस में जुड़े हुए थे और चांद झुनझुनवाला एवं पंडित रूद्र पाठक जी के द्वारा यह पूजन संपन्न करवाया गया।
पंडित रुद्र पाठक कोलकाता से जुड़े थे और रुद्राभिषेक के मंत्रों का उच्चारण उनके द्वारा किया जा रहा था।
विगत कई दिनों से विभिन्न अवसरों पर विभिन्न देवी-देवताओं के पूजन का क्रम ऑनलाइन के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में यह आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें आज मुख्य रूप से बिहार के गया नवादा भागलपुर कटिहार किशनगंज पटना मुंबई अहमदाबाद सोमनाथ गांधीधाम सूरत चेन्नई दिल्ली गाजियाबाद लखनऊ बनारस आदि जगहों से भी शिव भक्त शामिल हुए।
साथ ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही सभी को संकल्प पूजा के साथ यह पूजन अर्चन संपन्न करवाया गया।
सभी भक्तों ने अपने अपने घरों में रहकर अपने परिवार पर आई इस विपत्ति एवं भारत में के साथ इस विश्व पर आई इस आपदा से जल्द से जल्द मुक्ति मिले और सभी सुख समृद्धि स्वच्छता एवं स्वस्थ रहें सभी के परिवार में किसी भी प्रकार की कोई व्याधि ना रहे।
सभी के कष्टों की जल्द से जल्द निवारण हो इन सभी बातों को लेकर यह पूजन अर्चन करवाया गया।
कल अमावस्या के दिन मां जगदंबा स्वरूपा श्री रानी सती दादी जी का जोत पूजन और मंगल पाठ कल मंगलवार दिन 11:30 बजे से भक्तों के साथ भक्तों के बीच आयोजित किया जाएगा।
आज की पूजा में रूप से चांद झुनझुनवाला गिरधारी अग्रवाल बसंत बिहारी गुप्ता नरेंद्र सिंघानिया राधेश्याम अग्रवाल मोहन झुनझुनवाला नीरज केडिया गोपीचंद जालान मुकेश शाह दिवाकर राय दयानंद गुप्ता राज कुमार मंडल जयप्रकाश कनोडिया मीरा देवी सुलोचना देवी प्रतिभा गुप्ता प्रियंका गुप्ता सत्यभामा देवी केडिया सोनी देवी झुनझुनवाला ममता अग्रवाल कुसुम देवी शाह निहारिका मंडल रजनी प्रिया शांता देवी कांता देवी मधुलिका देवी प्रियांशु राज आदि शामिल रहे।
साथ ही महामृत्युंजय का जाप भी भक्तों के बीच के आ गया।
यह समस्त जानकारी प्रवक्ता चांद झुनझुनवाला ने दी है


0 comments: