हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पुलिस ने पोस्त की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोहारघाटी में 66 बीघा से भी अधिक मिल्कियत और सरकारी भूमि में अवैध रूप से उगाए गए 15 लाख पोस्त के पौधे बरामद किए है।
जानकारी के मुताबिक मंडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोहार घाटी में बड़े पैमाने पर पोस्त की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है, 66 बीघा से अधिक मलकियत और सरकारी भूमि में अवैध रूप से नशे की खेती हो रही थी।
पुलिस को भनक लगी की चोहार घाटी की तरस्वाण पंचायत में बड़े पैमाने पर अवैध खेती हो रही है पुलिस ने घाटी की चढ़ाई की 17 घंटे के सर्च अभियान में 64 बीघा से अधिक निजी और सरकारी रकबे में 15 लाख पोस्त के पौधे बरामद किए गए।
पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम और पंचायत प्रधान के साथ इस ऑपरेशन में राजस्व अभिलेख खंगालने के बाद चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि चोहार घाटी मैं अवैध पोस्त की खेती की जा रही थी जिसका पुुुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि अवैध खेती का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है। ओर इसमें सम्लित दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा


0 comments: