मुज़फ़्फ़रपुर में चलती बाइक पर गिला विशाल पेड़, हैलमेट की वजह से बाल-बाल बचे बाइक सवार।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक चलती बाइक पर एक विशाल वृक्ष गिर गया है हालांकि इस हादसे में किसी तरह की हताहत की कोई सूचना नहीं है, क्योंकि बाइक सवार ने हैलमेट पहन रखी थी.
जानकारी के अनुसार बखरी निवासी उजाला कुमार अपने किसी काम से मोतीझील जा रहे थे तभी अखडाघाट रोड पर पहुंचते ही एक विशाल वृक्ष उनके ऊपर गिर गया. लेकिन हैलमेट पहनने की वजह से युवक बाल बाल बच गए, जानकारी के अनुसार युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई है. हालांकि हादसे के बाद कुछ देर के लिए वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया और आवागमन बाधित हो गई.
वही मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष ने कहा कि पेड़ को काटकर आवागमन को सु-चालू करने की कोशिश की जा रही है ।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


0 comments: