बुद्धा कॉलोनी थानेदार को मिली एक बड़ी सफलता।
कोरोना महामारी के समय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में चीप एंड बेस्ट सुपर मार्केट दुकान रात में 12:00 बजे खुली थी एवं उस समय कुछ ग्राहक भी मौजूद थे । उसी समय बुद्धा कॉलोनी के तेज तर्रार थानेदार कैसर आलम ने अपने दल बल के साथ तत्काल छापेमारी कर दुकान के मालिक मनोज कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के ऊपर कोविड महामारी के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस तरह की घटना आगे किसी क्षेत्र में नहीं हो इसके लिए सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। आप इस वीडियो में खुले हुए दुकान को भी देख सकते हैं। पटना से सनोवर खान के साथ मनोज सिंह की रिपोर्ट ।


0 comments: