*बिहार में होने वाले टीकाकरण सरकार के दूरदर्शिता का परिचायक, इससे बिहार अधिक तेजी से स्वस्थ होगा, इसे सरकार के द्वारा निर्धारित अस्पतालों या सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त अन्य सरकारी भवनों में भी करवाने से लोग निर्भीक हो कर टीकाकरण करवाएंगे― डॉ. चन्दन कुमार यादव नेता,जनता दल यूनाइटेड बिहार*
गया बिहार सरकार बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना (Covid- 19) से बचाव हेतु अनेक कदम उठाए, और उसको क्रियान्वयन करवाने हेतु हर स्तर पर प्रयासरत है, इसका का परिणाम है कि बिहार देश के अन्य राज्यों के अपेक्षा तेज़ी से स्वस्थ हो रहा है ।
सरकार ने दूरदर्शिता का परिचय दिया और सभी मीडिया कर्मियों को प्रथम लाइन कोरोना योद्धाओं की श्रेणी में रखा और उनका टीकाकरण करवाया जा रहा है साथ - साथ बिहार के सभी 18 वर्षो से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लगाने का निर्णय लिया है इसके लिए हम युवाओं के तरफ से सरकार का और विशेष रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।
टिकाकरण का बिहार और देश के सभी लोगों मजबूती के साथ समर्थन किया है, मगर टीकाकरण सरकार के द्वारा निर्धारित अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा, और उसी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है जबकि ये सभी जानते है कि कोरोना मरीजों का इलाज़ उस अस्पताल में अलग कक्ष या वर्ड में होता है ।
इसी कड़ी में हमने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से निवेदन पत्र लिख कर जनभावनाओं से अवगत करवया है कि वर्तमान समय में कोरोना से लोग बहुत भयभीत है और वो घरों से बाहर आने में संकोच कर रहे है फिर लोग अस्पताल या वैसा जगह जहाँ कोरोना मरीजों का इलाज़ हो रहा हो या आस - पास इलाजरत हो वहाँ जाने में संकोच करते है और ये स्वाभाविक है ।
टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक 2से3 प्रशिक्षित व्यक्तियों कि अवशकता है, अतः आदरणीय से विनम्र आग्रह है कि सरकार के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर में टीका उपलब्धता अनुसार अलग - अलग टीम बना कर अस्पताल के अतिरिक्त, किसी अन्य सरकारी भवन में भी टीकाकरण करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें, इससे अधिक लोग निर्भीक हो कर टीकाकरण करवा सकेंगे और बिहार मजबूती के साथ इस वैश्विक महामारी Covid-19 से लड़ेगा और जीतेगा


0 comments: