मुजफ्फरपुर; उत्पाद विभाग की कारवाई, 37 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाज फ़रार
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया के समीप एक घर से छापेमारी कर तकरीबन 37 कार्टून विदेश शराब किया बरामद, हालकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार होगा गया. बताया जा रहा है कि घर का ऑनर बाहर रहता है और उक्त घर को टेंट के लिए भारा पर रखा था।
मामले में उत्पाद विभाग के सव इस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि छापेमारी कर एक घर से 37 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया, मकान मालिक यंहा नही रहता है, घर भारे पर दिए हुए है, घर मे टेंट का सामान रहता है, शराब कारोबारी फरार है, टेंट मालिक का नाम अजु साबरी बताया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।


0 comments: