बांस घाट पर केवल कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों का होगा अंतिम संस्कार, नंदगोला घाट पर अंत्येष्टि हेतु व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश, व्यवस्था निगरानी हेतु घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, घाटों पर 300 टन लकड़ियों की व्यवस्था
पटना, 3 मई 2021। कोरोना महामारी के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए श्री हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से पटना सिटी वार्ड संख्या 70 में नंदगोला घाट पर अंत्येष्टि हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त घाट पर लकड़ी से दाह संस्कार प्रारंभ किया जाएगा। इस घाट पर भी कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पटना नगर निगम द्वारा नि:शुल्क की जाएगी।
नंदगोला घाट पर भी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन, “मे आई हेल्प यू” डेस्क, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कोरोना मृत संक्रमितों के लिए अंतिम संस्कार हेतु पटना नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी माइक के माध्यम से भी प्रसारित की जाएगी।
बांस घाट पर मात्र कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की अंत्येष्टि
बांस घाट पर मात्र कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, गुलबी घाट, खाजेकलां घाट एवं नंदगोला घाट पर कोविड एवं अन्य परिस्थितियों में मृत व्यक्तियों की भी अंत्येष्टि की व्यवस्था की जाएगी।
घाटों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन प्रारंभ, 300 टन लकड़ियों की व्यवस्था
विदित है कि पटना नगर निगम द्वारा उक्त सभी घाटों पर कोविड मृत व्यक्तियों की अंत्येष्टि नि:शुल्क करायी जा रही है। इसके लिए लकड़ियों की व्यवस्था भी पटना नगर निगम द्वारा कर ली गयी है. अभी तक गुलबी घाट पर 20 टन एवं खाजेकलां घाट पर 250 टन लकड़ी की व्यवस्था की गई है। वहीं, 50 टन लकड़ी मंगलवार तक घाट पर पहुंचेगी। साथ ही घाटों पर व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी अधिष्ठापन प्रारंभ हो चुका है. सोमवार को गुलबी घाट पर 4 प्रमुख स्थानों पर कैमरों से निगरानी प्रारंभ हो गयी है.
कोरोना महामारी के दौरान अंत्येष्टि घाटों पर बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा घाटों की संख्या बढ़ायी जा रही है। साथ ही कोविड मृतक के परिजनों से अपील भी की जा रही है कि वे पार्थिव शरीर को घाट पर लेकर पहुंचने से पहले संबंधित घाट के कंट्रोल रूम में कॉल कर दाह संस्कार हेतु पहले ही समय निर्धारित करवा लें एवं कंट्रोल रूम द्वारा बताए समय पर पहुंच कर कम से कम अवधि में अंत्येष्टि की प्रक्रिया पूर्ण करने में सहयोग करें।

0 comments: