माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा गया जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के प्रभारी राजू बरनवाल ने माननीय उद्योग मंत्री डॉ सैयद शाहनवाज हुसैन को दी हार्दिक शुभकामनाएं
संवाददाता गया राजेश मिश्रा बिहार
आज दिनांक 02-05-2021 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू.) के कार्यकारिणी सदस्य राजू बरनवाल ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गया जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के प्रभारी बनाये जाने पर जनता दल यू प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जिले के वरिष्ठ जदयू. नेता राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है तथा सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
वर्णवाल ने आगे कहा कि माननीय उद्योग मंत्री डॉ. सैयद शाहनवाज़ हुसैन साहब एक सुलझे हुए एवं साफ व्यक्तित्व के नेता हैं साथ ही प्रखर वक्ता भी हैं, उनके जिला प्रभारी के रूप में मनोयन से निश्चित रूप से जिले का सर्वांगीण विकास होगा , वह सभी कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बैठा कर चलने वाले चेहरा है केंद्रीय मंत्री सांसद के रूप में काम करने का उनका एक लंबा अनुभव रहा है। आने वालें दिनों में पार्टी और गठबंधन को और मजबूती मिलेगी।
इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्री बरनवाल जी ने ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दिए.


0 comments: