हमारा संस्थान बनाये जवान बढ़ाये देश की शान गया में जय हिन्द सेना भर्ती ट्रेनिंग सेन्टर।
गया से राजेश मिश्रा कि रिपोर्ट
जय हिन्द सेना भर्ती ट्रेनिंग सेन्टर बोध गया के संचालक महोदय ने कहा कि यहाँ ARMY, BSF, CISF, ITBP, SSB, CRPF, ASSAM RIFLES, BIHAR POLICE, JHARKHAND POLICE, RPF, ALL STATE POLICE ETC की तैयारी छः माह प्रशिक्षण दिया जाता है,यहाँ सेना में भर्ती हेतु पूर्व सैनिक द्वारा प्रशिक्षण दी जाती हैं।उनका कहना है कि नामांकन उन्ही जवानों का होता है जो शारीरिक नाप- तौल में सही पाए जाते हैं।8 घंटे लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है एवं प्रतिदिन 4 घंटे (दो घंटे सुबह दो घंटे शाम)को शारीरिक प्रशिक्षण कराया जाता है।संचालक जी ने कहे कि यहाँ आवास तथा भोजन की उचित व्यवस्था है।यहाँ दैनिक, साप्ताहिक तथा मासिक परीक्षा के माध्यम से उन लोगो का जो ट्रेनिंग आवर में हो आकलन किया जाता हैं।साथ ही कमजोर जवानों को अतिरिक्त समय दी जाती है।उन्होंने यह भी कहे कि सही मार्गदर्शन में तैयारी हमारी सफलता के मार्ग को प्रशस्त करती है।विश्वास करें, सेना में भर्ती एक स्वच्छ प्रक्रिया है।
अगर किसी भी जवानों को ट्रेनिंग के संदर्भ में किसी तरह की सहायता चाहिए तो संपर्क करे। मो०-9572513101
9771415493


0 comments: