पटना सिटी । चौथे खंभे पर हुए वीभत्स हमले को ले स्वराँजलि परिवार ने चीर चिंता व्यक्त की गई है।
इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नेलिस्ट ( आई . एफ़. डब्लू. जे. ) के
बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. ध्रुव कुमार ने
कहा यह व्यक्ति विशेष की बात नहीं ,
लेकिन आज जिस प्रकार से मीडिया पर अलोकतांत्रिक रूप से हमला हुआ
है , कल किसी औऱ पर हो सकता है।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए यह शुभ
संकेत नहीं है । ऐसी स्थिति में अब
समय आ गया है कि हम सभी पत्रकार
चाहे प्रिंट हो , एलेक्ट्रॉनिक या पोर्टल मुद्दे पर एक रहें , सच पर अडिग रहें।
मतभेद हो सकते हैं , आपस में मनभेद ना रखें। आज प्रेस मीडिया के
लिए काला दिन है। परिवार के साथ
दुर्व्यवहार कहीं से उचित नहीं है , मैं घोर निंदा करता हूँ।
संस्था के संयोजक अनिल रश्मि ने
कहा मीडिया सकारात्मक पहलुओं
को हमेशा समाज के सामने पहल
करती है ,मुद्दों पर बहस करने के साथ इंसाफ भी दिलाती है । ऐसे सच्चे
साथी , मित्ररूपी मीडिया पर हमला हो
निंदनीय है। हम इसका पुरजोर विरोध
करतें हैं। प्रेस की आज़ादी को दबाने क़ा प्रयास कोई ना करें , देशहित में
ठीक नहीं होगा । यह समाज क़ा आईना है।पत्रकार राजा पुट्टु ने ऐसी घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।आज आप एक नहीं हुए ,तो कल आपका भी घर जलेगा ............!!!! दूसरी ओर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सनोवर खान ने कहा है कि आज अर्णब गोस्वामी के साथ हुआ है कल हमारे साथ या फिर हमारे पत्रकार भाइयों के साथ भी ऐसा हो सकता है इन सभी मामलों को लेकर सर्वदलीय पत्रकार की टीम रिपब्लिक टीवी के बिहार हेड से मिलकर बिहार सरकार से पत्रकार के टीम के साथ स्वरांजलि संस्था के संयोजक अनिल रश्मि जी मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।


0 comments: