जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने उच्च अधिकारियों की टीम के साथ आसन्न विधानसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु गांधी मैदान ,ज्ञान भवन, एसकेएम , बांकीपुर गर्ल्स स्कूल का जायजा लिया।
विदित हो कि 2 नवंबर को ज्ञान भवन में दीघा एवं बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र तथा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल मैं कुम्हरार एवं फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के जोनल दंडाधिकारी/ सुपर जोनल दंडाधिकारी/ सेक्टर दंडाधिकारी/ सुपर सेक्टर दंडाधिकारी तथा गश्ती सह संग्रहण दंडाधिकारी का ब्रीफिंग निर्धारित है। इसके अतिरिक्त गांधी मैदान में पीसीसीपी के साथ संबद्ध पुलिस बल के मिलान की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने बांकीपुर गर्ल्स स्कूल जाकर ईवीएम सीलिंग की कार्य पूर्णता की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
उक्त कार्य के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि *2 नवंबर को गोलघर से कारगिल चौक तक तथा गोलघर से जेपी गोलंबर तक यातायात का परिचालन सुबह 9:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रखा गया है।* कार्यहित में उक्त आदेश का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


0 comments: