गोपालगंज के दो युवाओं ने बाढ़ पीड़ित को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकwaterpurifier मशीन बना डाला है
गोपालगंज के युवाओं ने बाढ़ पीड़ितों से शुद्ध पेयजलwaterpuifier मशीन बनाया गया है गोपालगंज के सदर प्रखंड के बराई पट्टी निवासी रमेश चौबे के पुत्र सूरज चौबे तथा गोपालगंज जिले के साधु चौक के संतोष सिन्हा के पुत्र राजीव रंजन इन दोनों युवाओं ने बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य एकwaterpurifier मशीन बना डाला है जो कम खर्च में आम जनता के लिए उपलब्ध है सूरज चौबे ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सबसे अधिक किल्लत पेयजल की होती है और प्रदूषित जल का प्रयोग करने से बीमार होना पड़ता है इस मशीन में एक मोटर प्लास्टिक डिब्बा फिल्टर जिस तरीके से तैयार किया गया है साथ ही इसमें एक ऑटोमेटिक अलार्म लगाया है जो टंकी भरने से पहले सूचना दे देता है या मशीन बिजली से और ऑफलाइन मोड दोनों में काम करता है यह दोनों युवाओं के मन में यह बात उस समय आई जब वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के लिए गए थे तब उन्हें लगा की हमें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग एख महीने का समय लगा था साथ ही इस एक्सपेरिमेंट को करने में लगभग ₹5000 रुपए का खर्च हुआ आमजन एक साधारण सा आदमी खर्च कर इसे प्रयोग कर सकते हैं चुकी मार्केट में ₹6000 से लेकर 20000 तक का फिल्टर मशीन उपलब्ध है जो अंजान ने ले सकते हैं साथ ही अलार्म टंकी को किसी भी टंकी में सेट करके लगाया जा सकता है.


0 comments: