युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, फेसबुक पर लाइव होकर कहा- मेरी मां और भाई को शक्ल मत दिखाना
जालंधर (विशाल) जालंधर में बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव होकर इस बारे में सूचना भी दी थी। वीडियो में कहते देखा-सुना जा सकता है, 'मेरी सिर्फ एक बात मान लेना, मेरे भाई और मेरी मां को मेरी अर्थी को कंधा भी मत देने देना। वह मुझे हाथ भी न लगाएं। उन्हें मेरी शक्ल भी मत देखने देना।' जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही उसके रिहायशी इलाके की पुलिस को भी सूचित कर दिया है।मरने वाले की पहचान बस्ती बाबा खेल के अमित कुमार के रूप में हुई है, जिसने जालंधर-लुधियाना हाईवे स्थित वीवा कोलाज मॉल के पीछे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी के एसआई अशोक कुमार ने कहा कि शव मिलने के बाद थाना बस्ती बाबा खेल को सूचित कर दिया गया है। साथ ही इस बारे में थाना बस्ती बाबा खेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें जीआरपी से युवक की आत्महत्या के बारे में सूचना मिली है। उसके पक्के पते के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।उधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी मिली है कि आत्महत्या से पहले अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव होकर अमित ने कहा, 'मेरा जो भी है, जो भी मैंने अपना बनाया है या जो भी मेरे पिता का है, वह सबकुछ मेरे बेटे का है। मैं सुसाइड करने लगा हूं। मैं अपनी मां को एक बात कहना चाहता हूं, कि मां मैं कभी गलत नहीं था। बस तुम मुझे पहचान नहीं पाई, मैं हार गया हूं। सबको सलाम है। मैं सबको सुबह-सुबह मैसेज भेजता था, अब किसी को नहीं आएंगे, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा। यह कोई मजाक नहीं है। मम्मी मैं भी तुम्हारा उतना ही बेटा हूं जितना मन्नू है। उससे बड़ा हूं, लेकिन तू मुझे कभी समझ नहीं पाई। मैं पुलिस प्रशासन को भी कहता हूं कि मैं जो भी कर रहा हूं, अपनी मर्जी से कर रहा हूं। किसी को कुछ न कहा जाए। जो भी मैंने अपने घर में बनाया है और जो भी मेरा हिस्सा बनता है, वह मेरे बेटे और सतविंदर मालपुरवाली को ही मिलना चाहिए। दूसरी बात, मेरा संस्कार सिर्फ दो ही आदमी कर सकते हैं। एक सोनू और एक कुलदीप। ये कौन हैं, यह सबको पता है। मेरी मां और मेरे भाई को मेरी शक्ल भी न दिखाई जाए।'इसके बाद अमित ने ट्रैक की तरफ वीडियो बनाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी शक्ल देखने लायक भी नहीं बचेगी। सभी खुश रहें और हो सके तो मुझे माफ कर दें। हो सकता है आप कहें कि मैं डरपोक निकला, मुझे डरपोक समझ लो या बुजदिल, जो मर्जी समझ लो। मां जितना प्यार मैंने आपको किया है, तुम सोच नहीं सकती। मुझ पर झूठा इल्जाम लगाया गया। दोस्तों, हैप्पी उस्ताद के पास जा रहा हूं, मैं अपने पिता के पास जा रहा हूं, मेरी मां ने वहां बाद में आना है। मेरी बहन वहीं है, उसके पास जा रहा हूं। मेरा कोई एक भी दोस्त है मेरी सिर्फ एक बात मान लेना, मेरे भाई और मेरी मां को मेरी अर्थी को कंधा भी मत देने देना। वह मुझे हाथ भी न लगाएं। आग लगाएगा सोनू या कुलदीप और कोई नहीं। हो सके तो कोई युवी को बता देना कि उसका बाप अब नहीं रहा'।


0 comments: