कुचायकोट पुलिस सब्जी व्यवसाई से 40 बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार
संवाददाता कुचायकोट
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने पुलिस बल के जवानों के साथ एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर सुबह क्षेत्र के प्रमुख बाजार जलालपुर सब्जी मंडी में छापेमारी कर एक सब्जी व्यवसायी के पास से 40बोतल बंटी बबली नामक देशी शराब के साथ व्यवसाई को किया गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सब्जी व्यवसाई सब्जी के आड़ में शराब के कारोबार करता था. गिरफ्तार सब्जी व्यवसाई थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव निवासी ओम प्रकाश प्रसाद/ पिता संनचन साह बताया जाता है. जिसके खिलाफ पुलिस बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


0 comments: