पलुरलस पार्टी बैकुंठपुर के मीटिंग के मुख्य अतिथि प्रकाश तिवारी।
गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!
गोपालगंज बैकुंठपुर अक्सर लोग कहते हैं कि राजनीति मत करो। मैं पूछता हूं क्यों मत करो ? क्या इसलिए मत करो कि, राजनीति से ही आजादी मिली हमें। नही हम राजनीति करते और नहीं हम आजाद होते आज भी गुलाम रहते। क्या उसी तरह गुलामी ही सब लोग पसंद करते हैं। अगर हां तो राजनीति की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आजादी चाहिए, अपना हक चाहिए, तो राजनीति में आना ही पड़ेगा। और सबके सामने खुलेआम ऐलान करना होगा कि हम उन लोगों जैसे नहीं हैं, जो राजनीति के नाम का ढ़ीढ़ोड़ा पीटते हैं। और काम कुछ और करते हैं। हमारा तो मकसद नहीं है जनता की सेवा करना क्योंकि राजनीति ही एक ऐसा क्षेत्र है। जिसके बारे में हम जितना पढ़े या समझे उतना कम है। आज के समय में भारत के युवाओ की राजनीति के प्रति घटती रूचि एक बेहद ही गंभीर विषय है। भारत के हर वर्ग का व्यक्ति किसी न किसी तरीके से राजनीति से जुड़ा है। परिवारवाद को बढ़ावा देना वाला राजनीति समाज हित का कार्य नही कर सकता हैं। बुद्धिहीन और शक्तिहीन नेता चुनने से अच्छा हैं। बिना किसी नेता के रहना। आज गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर (99) विधानसभा के चमनपुरा पंचायत में मीटिंग रखी गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि हमारे कम्युनिकेटिव एग्जीक्यूटिव प्रकाश तिवारी जी , सिधवलिया ब्लॉक प्रभारी अभिषेक सिंह जी, बैकुंठपुर ब्लॉक प्रभारी हिमांशु जी और प्रियांशु तिवारी जी रहे। प्रभारी द्वारा बताया गया, कि युवा पीढ़ी कैसे रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए। और अपने जीवन को बेहतर बनाए। इन के साथ साथ पंचायत प्रभारी रूपेश जी , मोटो हायर एग्जीक्यूटिव आलोक जी, कम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव डिपार्टमेंट गोपालगंज प्रियांशु जी और विकाश त्रिवेदी एवं 40 से अधिक युवा उपस्थित थे।


Good alok sir 🙏🙏
ReplyDelete