जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लाधी क्षेत्र के सुनील_ठाकुर को उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा बनाने पर क्षेत्र के युवाओ नेहिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवं शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया नव नियुक्त उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ साथ समस्त युवा लाधि जॉन का भी तय दिल से शुक्रगुजार किया ठाकुर का कहना है कि मै लाधि जॉन के लिए एक सच्चे सिपाई के रूप में पार्टी के लिए व जनता के लिए दिन रात कार्य करता रहूंगा


0 comments: