कुचायकोट संवावदाता दीपक कुमार दुबे कि रिपोट
कुचायकोट प्रखंड में महंगाई के खिलाफ राजद ने किया प्रदर्शन। कुचायकोट बजार से होते हुए भठवा बस स्टैंड तक पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों को लेकर निकाला साईकिल जुलूस। युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार जिला सचिव गयासुद्दीन अली प्रधान महासचिव विकास पाल मुकेश शाह मुकेश यादव पप्पू माझी किशोर यादव विनोद यादव ईश्वर कुमार भोला खान रिंकू खान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता हुए शामिल।


0 comments: