गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 7 जुलाई 2020 को शहर के गांधी मैदान गांधी मंडप में केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य ग्रामीण प्रधान जी के नेतृत्व में भीम आर्मी एकता मिशन के बिहार प्रदेश प्रभारी आजाद समाज पार्टी के समक्ष बैठक कर आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष के सारी सहमति से उपाध्यक्ष को चयन किया गया केंद्रीय कार्यसमिति के मान्यवर डॉक्टर आशीष साहब ने माला पहनाकर स्वागत किया गया बिहार प्रदेश भीम आर्मी के उपाध्यक्ष मोहम्मद मन्नान खान ने बताया कि भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार दास उप कमेटी त्यागपत्र लेकर पुनः केंद्रिय कमेटी के शिष्टमंडल से उपस्थिति में आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार दास को मनोज कर लिया गया इस बैठक में उपस्थित बलिराम दास रवि कुमार विकास कुमार संजय पासवान इंद्रदेव दास परशुराम पासवान पप्पू कुमार रामचंद्र दास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे




0 comments: