गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 04 जुलाई 2020 को कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में देश के महान चिंतक, विद्वान, ओजस्वी वक्ता स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि स्थानीय टॉवर चौक पर मनाई गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, श्रीकांत शर्मा, लाडला अंसारी, अमित कुमार, सुधाकर सिंह, शिव कुमार चौरसिया आदि ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर अपने हाथो में लेकर टॉवर चौक पर *जब तक सूरज चांद रहेगा, स्वामी विवेकानंद जी का नाम रहेगा, स्वामी विवेकानंद जी अमर,अमर रहे नारो को बुलंद करते हुए स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
नेताओ ने कहा की देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया, आज उनकी पुण्यतिथि पर हम युवाओं को इनके विचारो, सिद्धांतो को जन, जन में पहुंचने का प्रयास किया गया।
नेताओ ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा समाहरणालय तीन मुहानी पर लगाने की मांग राज्य सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन से किया, तथा देश के सभी शिक्षण संस्थानों में इनके जीवनी को दसवीं, एवम् बारहवी कक्षा में शामिल करने की मांग की।


0 comments: