जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के सैकड़ों युवा हुए बेरोजगार देश की नामी कंपनी झेल रही कोरोना महामारी की मार...
पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत सैनवाला पंचायत में कार्ल्सबर्ग बियर कंपनी इन दिनों कोरोना महामारी की मार झेल रही है चाहे केंद्र सरकार को चाहे प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए के राहत पैकेज उद्योगों को दिए जा रहे हैं वहीं पोंटा साहिब के कार्ल्सबर्ग कंपनी इस समय कोरोणा महामारी की मार झेल रही है कंपनी की प्रोडक्शन गिर चुकी है तथा जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ता कंपनी में काम करते थे वही उनकी डिमांड सिर्फ 15 रह गई है कंपनी के द्वारा अब सिर्फ 15 लोगों को 1 दिन रोजगार देने की बात की जा रही है वहीं मजदूर यूनियन के प्रधान हीरा सिंह ने बताया कि कंपनी के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है तथा कंपनी अपने कर्मचारियों को पूरे महीने की सैलरी दे रही है वही मजदूरों को 2 से ढाई दिन की सैलरी ही मिल पाएगी क्योंकि 100 से अधिक मजदूर हैं 1 दिन में 15 मजदूर काम करेंगे तो उसी मजदूर की बारी 7-8 दिन बाद आएगी यानी कि 1 महीने में दो या तीन दिहाड़ी ही लगा पाएगा
इन परिस्थितियों में वह परिवार व अपना गुजारा कैसे चलाएगा तथा मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी कमाने मुश्किल हो रही है ।जहां पर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है वही पहले से ही चल रही कंपनी में बंद होने के कगार पर है तथा युवाओं को बेरोजगार होना पड़ रहा है युवाओं का कहना है कि पिछले मार्च महीने से वह घर पर ही बैठे हुए हैं तथा पहले कर्फ्यू के चलते कंपनी नहीं चल पाई उसके बाद कंपनी कुछ दिन चली तथा 28 मई से फिर वह बेरोजगार हो गए हैं अब कंपनी के द्वारा सिर्फ 1 दिन में 15 मजदूरों को ध्यान देने की बात की जा रही है वहीं मजदूरों के ठेकेदार तथा ग्राम पंचायत प्रधान कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश कर रहे हैं तथा इसका हल शीघ्र निकालने की कोशिश की जा रही है।

0 comments: