जालंधर हिन्दुस्तान शिवसेना के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू व उसके समर्थकों को आतंकवादी घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पन्नू और उसके समथकों को आतंकवादी घोषित करने के बाद खालिस्तानी समर्थक पूरी तरह से बोखला गए हैं। कपिल भारद्वाज ने सरकार से मांग की है कि जो लोग पंजाब में रहकर इन खालिस्तानी आतंकवादियों की मुहिम को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या इनका समर्थन करते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अबोहर फाजिल्का में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खालिस्तान रेफरेंडम 2020 के पोस्टर लगाकर पंजाब के शांतमयी माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही हैं। हिन्दुस्तान शिवसेना इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भारद्वाज ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थक पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं इसलिए उनकी मांग है कि राज्य के सीएम कैप्टन और डीजीपी दिनकर गुप्ता अब हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाए। भारद्वाज ने कहा की पन्नू ने हमेशा ही देश विरोधी बियान देकर हिन्दू-सिख भाईचारे में दरार पैदा करने की कोशिशें करता आ रहा हैं। उन्होंने पंजाब के नौजवान युवाओं से अपील की है कि पन्नू एक देशद्रोही आतंकवादी है जो राज्य के शांतमयी माहौल को खराब करना चाहता है इसलिए इसकी बातो में बिल्कुल भी न आए


0 comments: