रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिले में रविवार की दोपहर तक जिला में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 466 हो गई। इसमें से संक्रमण के एक्टिव केस 196 हैं। पिछले 24 घंटे में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 25 नये पॉज़िटिव मामले आये हैं। इसमें 6 जांच रिपोर्ट एम्स पटना से,6 जिला के विभिन्न केंद्रों पर एंटीजेन किट से तथा 13 पॉज़िटिव मामले सदर अस्पताल के ट्रू-नेट से आये हैं। जिला में नये पॉज़िटिव लोगों में केनरा बैंक की चांदनी चौक मुख्य शाखा के प्रबंधक तथा एक कर्मी के साथ सदर अस्पताल की एक जीएनएम,होमगार्ड के कमांडेंट कार्यालय का एक डाटा इंट्री आपरेटर भी शामिल है। केनरा बैंक की मुख्य शाखा में कोरोना की इंट्री के साथ ही जिला में कोरोना से संक्रमित होने वाले बैंक कर्मियों की संख्या तीन दर्जन के करीब पहुंच गई है। जिला में संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से अधिकांश के कर्मी कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इसमें एसबीआई से लेकर ग्रामीण बैंक भी शामिल हैं। सदर अस्पताल की जीएनएम के संक्रमित होने के साथ जिला के स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोना से बीमार होने वालों की संख्या के दर्जन हो गई है। इसमें सदर अस्पताल के ही तीन चिकित्सक शामिल हैं। डीपीआरओ ने बताया कोरोना के संक्रमण के संक्रामण की रफ्तार को थामने तथा बीमार लोगों को बेहतर चिकित्सा मिले इसको लेकर डीएम खुद मोनेटरिंग कर रहीं हैं।




0 comments: