आज जालंधर के शिवसेना नेता पंजाब प्रधान स्पोर्ट्स विंग विनय कपूर को उनके ही मोहल्ले के पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी और उनकी छत से उनके बेटे को उठाने की कोशिश की जिसपर शिवसेना नेता से जब बात की गयी तो उन्हीने बताया की इन लोगो ने पहले भी मेरे घर वालो को कई बार गली-गलोच कर चुके है लेकिन हमने कभी कोई कार्यवाही नहीं की परन्तु कुछ दिन पहले इन्होने मेरे बेटे को हमारी छत पर आकर उठा कर अपनी छत पर ले गए थे और जिसका हमने विरोध किया तो इन्होने आगे से गाली -गलोच शुरू करदी
वही शिवसेना नेता ने बताया की आज शाम को बिना किसी बात के उन्हीने गली में आकर गाली गलोच शुरू करदिया और मेरी बेटी जो सिर्फ अभी 4महीने की है उसके बारे में गलत शब्द बोलने लगी और गालियां निकालने लगी तो हमने इसके खिलाफ थाना भार्गव कैंप में लिखित शिकायत देदी है।
जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।



0 comments: