नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र में तेज बारिश से रात में मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली में रात में जमकर बारिश हुई। दिल्ली में रात में बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ-साथ आंधी भी चली और खूब बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन हल्की बारिश जारी रह सकती है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। कई पेड़ उखड़ गए हैं और घरों की दीवारें गिर गई हैं। मुंबई के उपनगरीय इलाकों और उसके पड़ोसी ठाणे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। महाराष्ट्र के अंदरनी इलाकों में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मुंबई में 4.63 मीटर ऊंचे हाई टाइड का अनुमान बताया है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने लोगों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है।
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: