।राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों द्वारा आज जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 15 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक 152 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया । ज्ञात हो कि इसमे से 83 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 69कोरोना संक्रमित मरीज का बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है ।
आज जो 15 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है उसमें से 1( एक ) महिला सहित 2 पुरुष स्थानीय हैं और बाकी 12 ट्रैवल हिस्ट्री रहा है । इस 15 संक्रमितों में से 11 मरीज होम क्वारेंटाइन में थे और 4कोरोना संक्रमित मरीज सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में थे ।इन सभी 15 संक्रमितों में से एक महिला सहित दो पुरूष बौंसी प्रखंड के कुड़रो, आमगाछी एंव श्यामबाजार के हैं, 1 बेलहर प्रखंड के बहुरना गाँव का है, और बाकी बचे 11 कोरोना संक्रमित मरीज कटोरिया प्रखंड के दरवेपट्टी गाँव से 2, बेलौनी गाँव के 5, गोरबाकुरा गाँव का 1 तथा 3 भेलवातरी गाँव का रहने वाला है ।ये सभी पुरूष हैं ।यानी 15 में से एक महिला अलावा 14 पुरुष हैं।
लाॅकडाउन समाप्ति के बाद आज 15 कोरोना पोजिटिव मामले मिलने से जहाँ जिलावासियों में खलबली मच गई है,वहीं सरकारी महकमों में भी वेचैनी की स्थिति बनती जा रही है ।
के पी चौहान बाँका ।


0 comments: