गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम का प्रति श्रमिक के स्वास्थ्य विभाग संविदा पर कार्य फार्मासिस्ट एवं एएनएम के समान वृद्धि हेतु दिनांक 29 मार्च 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया फैसला आरबीएस के कार्यक्रम के सुचारू तरीके से संचालन हेतु राज में 2136 आयुष चिकित्सक 1068 फार्मासिस्ट एवं 1068 एएनएम को नियुक्त वर्ष 2015 में की गई थी आयुष चिकित्सक का पारिश्रमिक 20000 था फार्मासिस्ट का परिश्रमिक 12000 एवं एएनएम का पारिश्रमिक 11500 निर्धारित था स्वास्थ्य विभाग के आदेश संख्या 15 77 आवेदन संख्या दिनांक 7 दिसंबर 2018 द्वारा स्वास्थ्य राज्य में संविदा पर नियुक्त एलोपैथिक मानदेय के बराबर आरबीएसके में नियुक्ति आयुष चिकित्सक को भी देने का निर्णय किया गया है कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद भी आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं उनके पारिश्रमिक वृद्धि नहीं की गई इसी संदर्भ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय इस मौके पर उपस्थित मोहम्मद साजिद हुसैन जिला अध्यक्ष रवि रंजन कुमार महासचिव अजीत कुमार मीडिया प्रभारी महताब आलम उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद हुसैन प्रवक्ता रणधीर चौहान कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष एएनएम दिव्या सिन्हा महासचिव एएनएम रोहणी घोष खुशबू कुमारी काफी संख्या में लोग मौजूद थे



0 comments: