*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है लगातार बढ़ रही संख्या से शहर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। रतनपुर में अभी पिछले हफ्ते ही एक पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था वहीं दूसरी ओर रतनपुर शिवालिक भवन में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताते चलें लगातार शहर में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है हालांकि उनमें कुछ लोग ठीक भी हो रहे हैं।
मरीजों में एक 40 वर्षीय व्यक्ति व 23 वर्षीय युवती की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों की टीम मरीजों को अपने साथ ले गई साथ ही इस विषय पर चौकी प्रभारी रतनपुर धन सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रशासन की बेहद मुस्तैदी के बाद भी गुपचुप तरीके से ऐसे व्यक्ति जो बाहर दूरदराज से आते हैं और बिना प्रशासन को सूचना दिए क्षेत्र में रहने लगते हैं। बाद में उन्हीं व्यक्तियों के जरिए से क्षेत्र संक्रमित होने लगता है।




0 comments: