*
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर में कोरोना का कहर और ज्यादा बढ़ गया है. मंगलवार को कोरोना से तीन मौत के बाद बुधवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. दोनों ही मृतक जूही इलाके से संबंधित हैं और इसमें एक महिला और एक पुरूष शामिल है. इस बीच 23 अन्य रोगियों में कोरोना के संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है. नए केस आने के साथ कानपुर में कोरोना के कुल संक्रमित केस बढ़कर 582 पर पहुंच गए हैं.
सीएमओ की तरफ से जारी किये गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को दो अन्य लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. इसी के साथ कानपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22 पर पहुंच गयी है. कोरोना के नए मामले बर्रा—2, राजीव विहार, बाबूपुरवा, ग्वालटोली, फत्तेपुर ककवन, काकादेव, लक्ष्मीपुरवा, शिवनगर बर्रा, कश्यपनगर, कल्याणपुर, जूही, न्यू डिफेंस कॉलोनी, हनुमंत विहार से आए हैं. वहीं, कुल एक्टिव केस बढ़कर 217 पर पहुंच गए हैं.
488 लोगों के लिए गए सैंपल
इस बीच बुधवार को 488 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गए. वहीं, हैलट और रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. इसी के साथ कानपुर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 343 पर पहुंच गई है.
अधिवक्ता के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद दो दिन बंद कचहरी
इस बीच, कचहरी में एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. बताया जा रहा है कि इस बीच अधिवक्ता कचहरी आए थे और कई लोगों से मिले भी थे. इसको लेकर अन्य वकीलों में हड़कंप की स्थिति रही. इसके बाद कचहरी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि, कचहरी अब सोमवार को खुलेगी. क्योंकि शनिवार को सेंकेंड सेटरडे और इसके बाद रविवार को अवकाश है.




0 comments: