*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
श्री अमिताभ मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज ,श्री आंशु पाण्डेय सीनियर डीजीएम, रेलवे अधिकारी श्री हुमांशु, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ,डीआईजी/एसएसपी श्री अनन्त देव की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ 0ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री अमिताभ जी को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जो कार्य किया है वह सराहनीय है जिनके लिए रेल प्रशासन को जिला प्रशासन बहुत बहुत बधाई देता है। जिस तरह से रेलवे प्रशासन ने आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में जिस तरह से श्रमिकों की देख भाल की है वह बहुत ही सराहनीय है, एक भी यात्री को भूखा नहीं भेजा गया।सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए उन्हें खाना, पानी का सामान दिया है । जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि रेलवे ने जो क्वारेनटीन हेतु अपनी विशेष व्यवस्था करते हुए जो बेहतर सेवा दी है जिसके लिए जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन का बहुत ही आभार व्यक्त करता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने रेलवे सीपीसी गोदाम को बेहतर तरीके से करते हुए ट्रकों की पार्किंग कराने का प्रस्ताव पुनः रखा। जिस पर रेलवे प्रशासन ने उक्त प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों के सम्माख रखेगा की बात कही । जिससे रेलवे को आर्थिक लाभ भी हो सकेगा और शहर को सुगम यातयात मिलेगा ।




0 comments: