*कानपुर नगर अनुज तिवारी
कानपुर कल 9 जून को जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय द्वारा शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया था ।निरीक्षण के दौरान समस्त मेडिकल स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही लोगों को दवा देने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर श्री संदेश मौर्या को निर्देशित किया था कि उनके द्वारा शहर के अन्य मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जाए और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन हो रहा है कि नही यह सुनिश्चित कराया जाये। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर श्री संदेश मौर्या द्वारा इंद्र मेडिकल स्टोर प्रेम नगर, जनता मेडिकल स्टोर प्रेम नगर, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर नेहरू नगर, इंटरनेशनल ड्रग हाउस परेड मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। उक्त मेडिकल स्टोर में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने तथा मास्क लगाकर लोगों को दवा दिया जा रहा है कि नहीं के विषय में निरीक्षण किया। जिसमें जनता मेडिकल स्टोर तथा इंटरनेशनल ड्रग परेड के मेडिकल स्टोर मेंबिना मास्क लगाए लोगो को दवा दी जा रही थी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लखन होते मिला । जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा तत्काल दोनों दुकानों को 3 दिनों के लिए बंद कराने का नोटिस दिया गया । और कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि इन 3 दिनों के बीच में दुकान खुली मिली तो उनके लाइसेंस भी निरस्त कर दिए जाएंगे। तीन दिनों के बाद पुनः जांच के बाद ही दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी। निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के का पालन कड़ाई से कराना है यह सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल स्टोर में गोले बनाकर खड़े होने के बाद भी दवा दी जाए साथ ही बिना माक्स के किसी को दवा न दी जाये इसका उल्लखन करने वालो के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समस्त दुकानदार अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप अपलोड करें तथा अपनी दुकान पर आरोग्य सेतु एप अपलोड करने के लिए फ्लेक्स लगाएं और लोगों को जागरूक भी करें। यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि सभी लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए कार्य करें केवल मात्र दवा बेचने का काम नही है लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सभी की है इस जिम्मेदारी का पालन भी किया जाए।





0 comments: