जालंधर से (विशाल )
थाना देहात के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने सतलुज पुल पर हाईटेक नाकाबंदी पर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संजय दास उर्फ संजू पुत्र नागेश्वर दास और उसकी पत्नी ज्योति वासी प्रेम नगर लुधियाना के तौर पर बताई जा रही है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि सतलुज पुल पर टाटा सुमो गाड़ी pb08 बीएम 4199 हाथी दिखाई दिए जिसे आरोपी संजू चला रहा था पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 20 ग्राम हेरोइन और गाड़ी में सवार आरोपी की पत्नी ज्योति से 500000 की ड्रग मनी बरामद हुई। जांच के दौरान पता चला कि नाभा जेल में बंद इंद्रजीत सिंह पुत्र बहादुर सिंह वासी गांव तगड़ नूरमहल के ड्रग नेटवर्क को संजू चला रहा है। संजू के ऊपर संगीन धाराओ के तहत कई मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर इस रैकेट में संलिप्त लोगों की जांच शुरू कर दी है


0 comments: