कुर्ला, कुरैश नगर के पहाड़ पर,आज़ाद चाल हिल पर,रोशन मस्जिद के पास के क्षेत्र में हो रहा था लॉकडाउन का उल्लंघन। असामाजिक तत्व हो रहे थे हावी।आस पास के अमन पसन्द नागरिक खौफ में जी रहे थे क्यों कि नशे के सौदागर चरस,कॉरेक्स, बटन,गांजा खुले आम बेखौफ बेचा जा रहा था।राह में चलने वाली महिलाओं के साथ बदसलूकी भी हो रही थी।हालात बदतर होते देख न्यूज़ फर्स्ट नेटवर्क के एसआइटी हेड हलीम खान ने चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री मारुति जाधव सर से इस पर कार्यवाही करने का अनुरोध जैसे ही भेजा।सीनियर सर ने तुरंत अपने जांबाज़ अधिकारीयो को मार्च का आदेश दिया।मौके की गंभीरता को भांपते हुए सारे असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए।चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मारुति जाधव सर का बहुत बहुत शुक्रिया। और उन जांबाज़ पुलिस भाइयो का भी जो तुरंत आदेश पाते ही अपने कतर्व्य पथ पर सक्रिय हो गए।
सिटी -रिपोर्टर



0 comments: