------ प्रवासी मजदूरों को अपने गृह जिला पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये गए श्रमिक ट्रेन आज सुबह 11:15 मिनट में जमुई रेलवे स्टेशन पहुंची।सूचनानुसार इस ट्रेन में 138 यात्री जमुई उतरे। मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर यात्री रास्ते में ही चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर अपने गंतव्य चले गए । इधर जमुई स्टेशन पर जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की जांच के लिए जमुई स्टेडियम भेज दिया गया। उतरे प्रवासी मजदूरों के लिए नास्ता और पानी की बोतलों का इंतजाम किया गया था।इस मौके पर रेल कर्मचारियों के साथ पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारीगण मुस्तैद दिखे।वहीं वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी खिलाफत अंसारी ने बताया कि ट्रेन बेंगलुरु से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई थी। 138 प्रवासियों में जमुई जिला से 76, बांका से 37,नवादा से 17, शेखपुरा से 8 प्रवासी मजदूर सहित अन्य प्रवासी इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। मौके पर जमुई अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान,एसडीपीओ रामपुकार सिंह,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।



0 comments: