*डीएम फ़िरोज़ाबाद चंद्रविजय सिंह ने सुबह सुबह टूंडला का किया दौरा*
*टूंडला में चार जगहों पर किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए कई सुधारों के दिशा निर्देश*
*सबसे पहले टूंडला में स्टेशन रोड पर भीड़ देखकर जताई नाखुशी,बाजार की समीक्षा दोबारा से करने के दिये एसडीएम को निर्देश*
*एसएचओ टूंडला को लॉकडाउन के सख्ती से पालन के दिये दिशानिर्देश कहा बाजार में कड़ाई से कराए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन*
*टूंडला जंक्शन पर श्रमिक ट्रेन के आने से पहले प्रवासी श्रमिकों की सभी व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण*
*एफएच मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की वहां के स्टाफ से ली रिपोर्ट*
*टूंडला के बीरी सिंह इंटर कॉलेज में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर पर खाने-पीने की व्यवस्था का लिया जायजा वहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे डीएम*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*






0 comments: