पटना, :- राज्यों की आपसी सहमति और समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिये आज रात में विषेष ट्रेन चलायी जायेंगी। इससे वहॉ फॅसे हुये बिहार आने के इच्छुक लोग सुविधापूर्वक बिहार आ सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फॅसे लोगों के आवागमन हेतु विषेष ट्रेन चलाने के लिये केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: