जालंधर से (विशाल)
थाना नंबर 7 के अंतर्गत पड़ते 66 फुटी रोड पर बुधवार को कर्फ्यू दौरान एक्टिवा पर शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजकुमार निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। हादसे के बाद सड़क पर सारी शराब की बोतलें टूट गई। मौके पर पहुंची थाना नंबर सात की पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भेज दी है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति एक्टिवा पर शराब लेकर आ रहा था। इस दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना नंबर 7 केसब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह बताया कि मृतक व्यक्ति भार्गव कैंप के निवासी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पूरे प्रदेश में शराब के ठेके बंद हैं और यह शराब कहां से लेकर आया था और इसे किसको देने जा रहा इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।



0 comments: