चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने एक बार फिर से दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है। राज्य में अब दुकानें सुबह सात बजे से 3 बजे तक खुलेंगी, पहले दुकानें खोलने व बंद करने का समय सुबह नौ से एक बजे तक था। इतने कम समय को लेकर दुकानों पर भीड़ न हो इसके लिए इसे खोलने का समय चार घंटे और बढ़ा दिया गया है। अलावा बैंक से भी अब सार्वजनिक काम के लिए समय 9 बजे से 1 बजे करने को कहा है, लेकिन गैर सार्वजनिक काम वह अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम सतीश चंद्रा ने ये आदेश जारी करते हुए सभी जिला उपायुक्तों से कहा है कि इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करवाएं। इसी के साथ प्रशसनिक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पहले से जारी सरकारी आदेशों का पालन करें।


0 comments: