ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजापाकर थाने की पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन के नेतृत्व में एएसआई उदय सिंह व मनोज कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव का परीक्षण करने पर गले पर निशान पाया गया। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से महिला का शव देखे जाने की जानकारी मिलने पर मृतका की मां चाचा चाची एवं भाई मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की ।मृतका की मां ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व मेरी बेटी की शादी कैला चक गांव के उदय राम के साथ हुई थी, जिससे एक पुत्र व एक पुत्री है। पिछले कुछ वर्षों से ससुराल वालों द्वारा मृतका को दहेज के लिए मारा पीटा जाता था और जान से मारने की धमकी दी जाती थी बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वही समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट


0 comments: