जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने हिंदी भवन स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड-19 से संबंधित कोषांग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंडों एवं अनुमंडलो के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक में कही। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्वॉरेंटाइन कैंपों में तिथि वार ग्रुप के रूप में आ रहे मजदूरों के लिए कैंप मैं खाने पीने, रहने सहने आदि की अलग-अलग व्यवस्था करने को कहा ताकि सामाजिक संपर्क के कारण संक्रमण की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण आने वाले मजदूरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है इसके लिए आवश्यक है कि कैंप में अलग-अलग तिथियों में आ रहे लोगों के लिए समूहवार अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में अलग से भी क्वॉरेंटाइन कैंप के संचालन हेतु समुचित भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कैंपों में जगह जगह पर बड़े बड़े आकार के फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कैंप में स्टाक पंजी रखने एवं पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कैंप में रेगुलर मेडिकल चेकअप कराने , लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का निर्देश दिया है।





0 comments: