इटवा नगर पंचायत व्यापार मंडल अध्यक्ष व रायल साइकिल स्टोर ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण किया
खबरे इटवा सिद्धार्थ नगर के इटवा नगर पंचायत के व्यापार मण्डल अध्य्क्ष शिव कुमार ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री चावल दाल व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया रायल साइकिल स्टोर इटवा के सौजन्य से 125 लोोगों को मुक्त राशन खादय सामग्री का वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगो को राशन सामग्री वितरण किया गया। वहां मोहम्मद इलियास,रायल साइकिल स्टोर इटवा मोहम्मद शोएब, अब्दुल कयूम, कन्हैया आदि लोग उपस्थित रहे।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


0 comments: