Gaya se rajesh kumar mishra ki riport
वार्ता के दौरान श्री राजू बरनवाल जी ने गया जिले में लॉक-डाउन की सारी जानकारी से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करायें। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को बतायें कि जनता-दल (यू) भी चौक-चौराहों पर जा जाकर गरीब परिवार के लोगों तक अन्न-राशन देने का काम अनवरत की जा रही है जिसमें लॉक-डाउन और सोशल-डिस्टेनसिंग का पूरा- पालन भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला-प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, डॉक्टर, मेडिकल-स्टॉफ, नगर-निगम के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने जिले में कोरोना-वॉरियर्स के रूप में काम किया है जो क़ाबिले-तारीफ़ है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सर्वव्यापी महामारी के रूप में विश्व के सभी जगहों पर कोरोना वायरस नामक धरती पर अवतरित हो गई है और इससे सावधान रहने की जरूरत आन पड़ी है, ऐसे में जो भी लोग जानने वालें हैं जिनका मोबाइल नम्बर आपके पास है, उनलोगों को मोबाईल से मैसेज करके या फ़ोन करके जँहा भी बातें हों ,सभी लोगों को बताइये कि इस महामारी में सजग और संयम से रहने की जरूरत है। इज़राइल कह रहा है कि कोरोना वायरस की दवा बन चुकी है लेकिन अभी तक सरकार दवा बनने की पुष्टि नहीं की है। इस लाईलाज महामारी के लिए कोई दवा नहीं है इससे बचने के लिए सावधानी, सोशल-डिस्टेनसिंग और लॉक-डाउन का पालन करने से ही बचाव संभव है। श्री राजू बरनवाल जी ने मगध-मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित कुछ सुझाव भी माननीय मुख्यमंत्री जी को दियें, साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी बातें हो, तो मुख्यमंत्री-आवास में बता सकतें हैं।


0 comments: