आज दिनांक 04-05-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा व मेजर अनुज सूद समेत पाँच जवानों के शहीद होने पर श्री बरनवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किये साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश अनमोल रत्नों को खो दिया श्री बरनवाल ने कहा कि आतंकियों के लिए खौफ़ का दूसरा नाम थे कर्नल आशुतोष शर्मा, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की कमान संभाल रहे कर्नल शर्मा को दो-दो बार वीरता मेडल्स से सम्मानित हो चुके थें। इन जाबांजों ने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दियें, भगवान इनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों एवं मित्रों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
साथ ही दूसरी तरफ़, श्री बरनवाल ने सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि कोरोना-योद्धाओं के सम्मान में रविवार को पटना एम्स और इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के ऊपर फूलों की बारिश कराने से डॉक्टरों, नर्सेज,हॉस्पिटल स्टाफ सहित जो लोगों को सम्मान दिया गया बिहार के लिए काफ़ी गर्व की बात है जहाँ लगातार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पदाधिकारी, सभी सुरक्षा बल,नगर-निगम के सम्मानित पदाधिकारी, नगर-निगम के सभी स्टाफ दिन-रात मेहनत कर रहें हैं। श्री बरनवाल ने गया शहरवासियों से आग्रह कर कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी बनायें रखें।
श्री बरनवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से जैसे ही निज़ात मिलती है कोरोना में काम कर रहें सभी कोरोना योद्धाओं के घरों पर जनता-दल (यू) के साथियों के साथ उनके दरवाजे पर जाकर सम्मान समारोह चलाने का काम करेंगें।



0 comments: